Sachin Tendulkar returns to cricket pitch, Wankhede chants 'Sachin-Sachin'. The crowd at the Wankhede Stadium chanted Sachin...Sachin as India batting great came out to open with his former opening partner Virender Sehwag during the opening game of Road Safety World Series between India Legends and West Indies Legends. Fans turned nostalgic as the iconic opening duo of Tendulkar and Sehwag opened at the Wankhede Stadium, Mumbai for the first time since the 2011 World Cup final on April 2 where India defeated Sri Lanka to lift the trophy after a gap of 28 years.
वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज की शुरुआत हो गई है...सीरीज का पहला मुकाबला इंडिया लेजेंड्स और वेस्टइंडीज लेजेंड्स के बीच खेला गया...ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ...इंडिया लेजेंड्स की कप्तानी सचिन तेंदुलकर कर रहे थे वहीं वेस्टइंडीज की कप्तानी दिग्गज ब्रायन लारा के हाथों में थी..दोनों देशों के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इस मैच में हिस्सा ले रहे थे...भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 2013 में वानखेड़े स्टेडियम पर अपना अंतिम टेस्ट मैच खेला था... सके बाद वो इस मैच में बल्लेबाजी करने के लिए एक बार फिर वानखेड़े स्टेडियम में उतरे...
#RoadSafetyWorldSeries2020 #VirenderSehwag #SachinTendulkar